Posts

Showing posts from August, 2016

नयी धुप नयी हवा है चिलमन में

Image
धुप की किरणों में सहलाते बदन  रूह को जलता क्यों छोड़ देते हैं  इन दरख्तों से सीखो क्या कुछ ये सहते हैं ! पंछियों की चहचहाहट मानो कुछ कहती हैं  तुम समझो या न समझो गीत ज़रूर सुनाती है  कभी मुड़के देखा है कितना कुछ समझाती है! नज़रअंदाज़ करते हो कब तक और क्यों? हवा अपना रुख बदलती है हर वक़्त, फिर भी  समझने वाले समझते हैं देर आने तक! बंजर ज़मीन सूखे पत्ते बंजर फर्नीचर  पुकारते हैं, सुनाते हैं एक अनसुनी कहानी  चलो उठो, अब तो संवारने की घडी आगयी! नयी धुप नयी हवा है चिलमन में  कॉफी का प्याला हाथ में लिए  नयी डगर नए एहसास लिए निकल पड़ते हैं... ! ~ फ़िज़ा 

हर लहर कुछ कहती है मेरे संग

Image
बैठी हूँ सागर की लहरों के संग  हर लहर कुछ कहती है मेरे संग जब भी आती दे जाती है संदेसा  फिर कुछ गुफ्तगू कर मेरे संग  ले जाती है सारी तन्हाईयाँ  छोड़ जाती हैं यादें मुसलसल  कुछ और सोचूँ उस से पहले  आ जातीं हैं सुनाने कहानियाँ  आते-जाते लहरों से भी  कुछ सीखा इन दिनों में  कभी लगी वो सीधी -साधी  कभी लगी वो गुरूर वाली  ऐसे आती जैसे करती है राज जाती भी तो मर्ज़ी से अपनी  हम मुसाफिर होकर भी देख  ललचते उसकी आज़ादी पर  जब चाहे आती उमंग से  बड़ी लहरों में तो कभी छोटी  आते-जाते देती मौका सबको  रेत पर लिखने नाम अपनों का लिखते ही वो जान लेती    नाम लिखा किस ज़ालिम का :) ज़िन्दगी की किताब में फिर  एक और नया पन्ना जोड़ने का  दे जाती अवसर सबको लिखने  एक कहानी और जीवन का रखो न कोई मोह-माया  सादगी से जियो हमेशा  आये हो तो जाओगे भी कल  क्या लाये जो ले जाओगे संग  कौन काला -कौन गोरा  सब कुछ धरा रेह जायेगा  व...