Posts

Showing posts from January, 2010

न दिल जानता है , न हम जानते हैं!

Image
कभी ऐसा हुआ है जब आपको ही नहीं मालूम आपका दिल क्या चाहता है और दिल की असमंजस में वोह बहका हुआ सा तो कभी उलझा हुआ सा रहता है. जो भी हो, ऐसे में वोह बहुत कुछ गँवा बैठता है ...कुछ चाँद अल्फाजों में प्रस्तुति करने का प्रयास ... आज ये क्या होगया है , आज ये क्या होगया है न दिल जानता है , न हम जानते हैं गडगडाहट सी बारिश , न हम भीग रहे हैं न दिल भीग रहा है , आज ये क्या होगया है बारिश हो हम न हों कहीं , ऐसा पहली बार हुआ है बरखा से दूर कहाँ जा रहा है , आज ये क्या होगया है न कुछ सूझता है , न कुछ समझता है बीमारी कुछ नहीं है ,हाल बीमारों सा है आज ये क्या होगया है , आज ये क्या होगया है न दिल जानता है , न हम जानते हैं ~ फिजा