Posts

Showing posts from December, 2024

क्रिसमस का चुम्बन

Image
  बिस्तर की सिलवटों से निकलते   कमरे से अंगड़ाई लेते हुए  जब कमरे में मैं आयी  उसकी नज़र मुझ पर पड़ी  'आई लव यू'  की सिली-सिली हवा  मेहकने लगी ! क्रिसमस के तोहफे समेटकर  वो सीधे कमरे की ऒर बढ़ा  दरवाज़े की चटकनी लगते ही  बाँहों में भर उसने जो चूमा  सीधे दूसरे कमरे ले जा  उसका असीम चूमना   सोचते रेह गयी साल ख़त्म  या शुरू हुयी इस तरह ! ~ फ़िज़ा 

ज़िन्दगी दे उम्मीद

Image
  ज़िन्दगी दे उम्मीद तु उसे नज़रअंदाज़ न कर  ये ज़िन्दगी के वो ईशारे हैं जो बुलंद कर दे ! हस्के मिलो सभी से दुश्मनी कहाँ है किसी से   खाली हाथ आये तो खाली हाथ ही जाएंगे ! दुरी रखो जहां तख़मीना हो जल जाने का  इंसान से क्या डरना जब मरना है सबको ! रिश्ते प्यार के बन भी जाये कभी विषाक्त  दोस्ती के नाम से हुतात्मा निरर्थक है दोस्त ! ज़िन्दगी है जब तक तू जीवित है फ़िज़ा  मरकर भी क्या कोई जी सका है यहाँ !! फ़िज़ा