Posts

Showing posts from March, 2024

करो न भेदभाव हो स्त्री या पुरुष !

Image
  ज़िन्दगी की रीत कुछ यूँ है  असंतुलन ही इसकी नींव है ! लड़कियाँ आगे हों पढ़ाई में  भेदभाव उनके संग ज्यादा रहे ! बिना सहायता जान लड़ायें खेल में  उनका खेल देखने वाले हैं कम  ! अन्य हर स्तर पर है वो आगे मगर  करे भिन्नता अपने ही वर्ग से ! जहाँ समानता की बात करते हैं  वहीं पुरुषों को नीचा दिखाते हैं ! दोनों को कब हम बराबर देखेंगे  तराज़ू में कभी ये तो वो भारी है ! आओ मिलके करें ये प्रण अब से  करो न भेदभाव हो स्त्री या पुरुष ! मगर ये भी न भूलें स्त्री को अभी  आना है और आगे उसे बढ़ने दो ! ~ फ़िज़ा