Posts

Showing posts from November, 2021

दिवाली की शुभकामनाएं आपको भी !

Image
  दशहरे के जाते ही  दिवाली का इंतज़ार  जाने क्यों पूनावाली  छह दिनों की दिवाली  एक-एक करके आयी  दीयों से मिठाइयों से  तो कभी रंगोलियों से  नए कपड़ों में सजके  मनाया तो हमने भी  मगर सोच में हर वक्त  बचपन की दिवाली  पठाखे और फुलझड़ियों  में ही खो सा गया कहीं  अब तो दिवाली सिर्फ  दिलों में यादों में और  चंद लम्हों में क़ैद है  जाने कब ये रिहा होंगे  क़ैदख़ानों से ! ~ फ़िज़ा