Posts

Showing posts from March, 2021

ज़िन्दगी !!!

Image
  ज़िन्दगी जो सालों में न सीखा सकी वो दो साल में सब सीखा गयी  जीना-मरना तो हर किसी को है  मगर कैसे जीना है ये बता गयी ! ज़िन्दगी फूल है खिलकर बिखरना  खिलना अपने दम पे मरना शान से  खुशबु सबकी अलग है भूलना नहीं  मुकाबला करना कभी तो वो खुद से! ज़िन्दगी एक रेल है चलना है काम  स्टेशन आये तो रुक जाना है और  मुश्किलें आये तो सिटी बजाना है  मदत मांगने से कभी डरना नहीं है ! ज़िन्दगी एक आइसक्रीम है मीठी  जिसे खाकर ख़त्म करे दुगना मज़ा  मगर पिघल जाये तो क्या जिया  छोटी सी सही मिठास देकर जाना ! ~ फ़िज़ा 

वृक्ष की कथा

Image
  वो पल जब किसी की भी  चाह नहीं  किसी का भी साथ  चाहिए नहीं  वक्त के गुज़रते लम्हों से  कोई वास्ता नहीं  किसीको किसी की भी  फ़िक्र नहीं  चलता है मुसाफिर मंज़िल  पता नहीं  भटकता फिरता है हर जगह  ठिकाना नहीं  अब बहुत देर तक चलते रहे  ख़त्म होता नहीं  थक गया है वृक्ष अब तो तनों में  पत्ते भी नहीं  ले देकर सिर्फ कुछ हड्डियां हैं  बाकि कुछ भी नहीं  मेरे बाद अब तो कोई मुझे  करेगा याद भी नहीं ! ~ फ़िज़ा