Posts

Showing posts from February, 2021

तरुवर की माया

Image
  देखता सब है वो मगर नज़र उस पर नहीं  खबर सबकी है उसे जानता कोई भी नहीं ! ख्याल वो सबका रखता उसका कोई नहीं  उसके सहारे फलते मगर नाम उसका नहीं ! सेहता कोई भोगता कोई सच कोई जाने नहीं  मौज करता कोई वो कर्म करता कहता नहीं ! जैसा सभी को दिखता है वो असल में है नहीं  उम्र गुज़री धुप-छाँव में अब कोई पूछता नहीं !!   ~ फ़िज़ा