Posts

Showing posts from June, 2019

ज़िन्दगी का एकमात्र फार्मूला

Image
आशा जानती थी हमेशा से  ज़िन्दगी का एकमात्र फार्मूला  अकेले आना और अकेले जाना  रीत यही उसने पहले से हैं जाना  मगर होते-होते वक्त लग गया  माता-पिता बहिन-भाई-सहेली वक्त इन्हें साथ ले चलता गया   धीरे-धीरे सखियाँ और घरवाले  सभी अपनी-अपनी जगह ठहरे    और उसे जीवन साथी मिल गया   चलते-चलते वक़्त याद दिलाता अकेले आना और अकेले जाना है  मगर तब भीड़ की आदत पड़ गयी  तब तक ज़िन्दगी अकेली पड़ गयी ! ~ फ़िज़ा